"प्यार का सफर: गांव से कर्नल तक"
चंदनपुर गांव में एक रोहन नाम का लड़का रहता था उसका उम्र 6 साल था उसी स्कूल में एक रागिनी नाम की लड़की पढ़ती थी उसका उम्र 5 साल था
दोनों एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त थे रागिनी और रोहन दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे दोनों में इतनी ज्यादा गहरी दोस्ती थी एक स्कूल नहीं जाता तो दोनों स्कूल नहीं जाते थे
धीरे-धीरे उनके बीच प्यार बढ़ता ही गया रोहन रागिनी से बहुत प्यार करता था रागिनी भी रोहन से बहुत प्यार करती थी रागिनी और रोहन दोनों धीरे- धीरे बड़े होते गए
रागनी शहर पढ़ने चले गए और रोहन बहुत गरीब घर का लड़का था वह गांव पर ही पढ़ाई करने लगा रागिनी के पिता शहर में व्यापारी थे धीरे-धीरे उनका व्यापार बढ़ता गया और वह अमीर होते गया परंतु रोहन के पढ़ाई में सारे पैसे खर्च हो जाते थे
जिससे रोहन आज भी गरीब था रागिनी के पिता गांव पर आए रागनी को लेकर तब रोहन बहुत ही खुशी से रागिनी से मिलने गया परंतु रागिनी ने कहा मैं तो गांव में अब मैं घूम नहीं सकती हूं क्योंकि पैदल घूमने से मेरा पैर दुखता है
तभी रोहन कहा ठीक है तुम मेरे साइकिल पर बैठ जाओ मैं तुम्हें गांव घुमा देता हूं रागिनी बोली मैं अपनी गाड़ी से ही जाऊंगी मैं साइकिल पर नहीं बैठ सकती हूं
रागनी को अब थोड़ा-थोड़ा अपने संपत्ति पर अपने अमीर पन पर उसे घमंड होने लगा था रोहन से रागिनी एक दिन बोली तुम अब मुझे भूल जाओ क्योंकि मेरे पिता एक गरीब घर के लड़के से कभी शादी नहीं करेंगे
रोहन बोला हम तो बचपन से ही आपसे बहुत प्यार करते हैं फिर आप ऐसा मुझे क्यों बोल रही हैं रागिनी ने पूरी बात समझाते हुए रोहन से ब्रेकअप कर लिया रोहन एक दो महीने तक सदमे में रहा फिर रोहन
अपने पढ़ाई की तैयारी करने लगा और उसने तय कर लिया कि मुझे भी एक बड़ा आदमी बनना है रोहन अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद शहर निकल गया शहर में जाकर काम तलाश करने लगा परंतु उसे काम भी नहीं मिल रहा था
तभी आर्मी की भर्ती आई और उसकी तैयारी करने लगा और उसका सिलेक्शन भी हो गया सिलेक्शन होने के बाद उसे स्पेशल मिशन के लिए भेज दिया गया जिसमें रोहन के घरवाले काफी चिंता थे
परंतु रोहन को बहुत पैसे मिले थे उसे स्पेशल मिशन के लिए रोहन उसे स्पेशल मिशन को बहुत ही आसानी से कर दिखाया धीरे-धीरे रोहन की प्रमोशन होती गई और देखते-देखते रोहन कर्नल बन गया
फिर रागिनी के पास 1 दिन मिलने गया और बोला पगली तू तो बहुत अमीर बन गई और तेरे प्यार में मैं कर्नल बन गया परंतु अब मैं पता नहीं क्यों तुझसे प्यार करना ही नहीं चाहता इतना कहकर रोहन वहां
से चला गया रागिनी की अपने बातों पर बहुत शर्मिंदा महसूस हुई और रागिनी अपने आपको कोसने लगी और इस तरह यह लव स्टोरी यहीं पर समाप्त हो गई तो दोस्तों कैसी लगी है लव स्टोरी हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा
आप सभी दोस्तों को अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद
No comments:
Post a Comment